अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की निकली जागरूकता रैली
रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
समाज के प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी- अर्शी फातिमा
वाराचवर, गाज़ीपुर । अंतर्राष्टी्य मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा ब्लॉक मुख्यालय से लखनौली तक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी सीमा मौर्य जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। ज्ञातव्य हो कि यह आयोजन संस्थान द्वारा संचालित अभियान “हमारी बेटियाँ – हमारा गौरव” के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में बेटियों के अधिकारों, समान अवसरों और गरिमा के प्रति जागरूकता फैलाना है।

रैली में सैकड़ों महिलाओं, किशोरियों, ग्रामवासियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मानवाधिकारों, लैंगिक समानता, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, तथा महिला शिक्षा जैसे मुद्दों पर संदेश लिखे बैनर और स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास संस्थान की टीम ने उपस्थित लोगों को भारत के संविधान में निहित मूल अधिकारों तथा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, और POCSO अधिनियम 2012 के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया।

संस्थान कार्यक्रम प्रबंधिका अर्शी फात्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार दिवस हमें यह याद दिलाता है कि समाज के हर व्यक्ति, विशेषकर बेटियों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। “हमारी बेटियाँ हमारा गौरव” कार्यक्रम इसी उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

इस अवसर पर अर्शी फात्मा, फरहीन, फैजान, जवाहरलाल,संजय राय,सूबेदार , मीरा, वंदना, संजय राय, सुमन, मंजू, सुधीर, हरिकेश, निशा, प्रिंशु, पूजा, अंजली, साहिबा, पूजा, नीतू, सरिता, सरोज, इंतजार, सूबेदार आदि की उपस्संथिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन डा. संतोष त्रिपाठी नेकिया।
admin