स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब,मंत्री ओपी राजभर के क्षेत्र में छाया अंधेरा
रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय
कासिमाबाद(गाजीपुर)।निकटवर्ती क्षेत्र अंतर्गत कासिमाबाद- रसड़ा राजमार्ग स्थित सिधागरघाट तिराहे पर लगी स्ट्रीट लाइट विगत 6 माह से खराब है।जिसके कारण सायं होते ही चारों ओर अंधेरा छा जाता है।जिसके चलते राहगीरों, क्षेत्रीय लोगों सहित वाहन चालकों एवं रेहड़ी लगाने सब्जी विक्रेताओं को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।ठंड का मौसम घने कोहरे के कारण आमजन को दोहरी मार झेलना पड़ रहा है।बाजार की चहलकदमी अंधेरा होते ही कम होने लगता है।विदित हो कि वर्तमान यूपी सरकार में सहयोगी मंत्री ओपी राजभर की विधानसभा जहूराबाद का यह अंतिम सीमा है ,इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट की समस्या ज्यों की त्यों है ।स्ट्रीट लाइट खराब होने से शाम को बाजार जल्दी बंद हो जाता है। ठंड के मौसम में कोहरे और अंधेरे के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतें आती हैं। रात के समय रोशनी न होने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

ग्रामवासियों ने बताया कि यह स्ट्रीट लाइट विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक ओम प्रकाश राजभर ने लगवाई थी। हालांकि, छह महीने से खराब होने के बावजूद बार-बार शिकायत करने पर भी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।तब भला सामाजिक न्याय गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार की बातें कहां धरातल पर असली जामा पहन पा रहा है।असल में यह सब मंच पर जनप्रतिनिधियों के खोखले वायदे ही है।
इस सम्बंध में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सदस्य अशोक कुमार,नौशाद अहमद,ग्राम प्रधान परवेज आलम, प्रमोद सिंह,समावेशी साथी प्रेम शंकर पाण्डेय सहित समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल,प्रमोद जायसवाल,, चंदन,सच्चिदानंद सिंह, राजेश,शिंटू बाबा,सुमन सिंह आदि लोगों ने प्रशासन से स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के सम्बंध में ध्यान आकृष्ठ कराया है।
admin