सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के बैनर तले निकला संविधान जागरूकता यात्रा

सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के बैनर तले निकला संविधान जागरूकता यात्रा

रिपोर्ट - प्रेम शंकर पाण्डेय

संविधान जागरुकता रैली में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

"नागरिको के अधिकार और कर्तव्य की बात- संविधान के साथ" को लेकर रहा कार्यक्रम

बकुची,जगदीपुर,रतनपुर,पहसा , छत्तरपुर के ग्रामीणों की रही सहभागिता

रतनपुरा/पहसा(मऊ)।निकटवर्ती क्षेत्र अंतर्गत आर. डी. पब्लिक कान्वेंट स्कूल बकुची एवं श्रीमती लालती पब्लिक स्कूल प्रांगण में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के तत्वाधान में भारतीय संविधान जागरुकता यात्रा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया‌।कार्यक्रम में संविधान के महत्व, उसकी मूल भावना और नागरिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई।

वक्ताओं ने बताया कि संविधान न केवल देश की शासन-व्यवस्था का आधार है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र का गौरव और हर नागरिक के स्वाभिमान का प्रतीक भी है। इसके उपरांत उपस्थित सभी शिक्षकों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों सहित बंधुता मंच के साथी एवं फेलो साथी सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।

सामूहिक वाचन का उद्देश्य युवाओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठा विकसित करना रहा।

कार्यक्रम में बंधुता मंच से जुड़ी मंजू देवी,सुक्खू ,स्वामीनाथ यादव,अजय , सौहार्द फेलो बृजभूषण सिंह,अंशुमान एवं कलीम सहित सैकड़ो से अधिक छात्र छात्राए अध्यापक व ग्रामीण समुदाय की उपस्थिति रही।